boltBREAKING NEWS

हज दम्पन्ति का किया स्वागत

हज दम्पन्ति का किया स्वागत

बारां फ़िरोज़ खान।बारां हज पर जाने वाले हाजीयो का आतर के बाग पर स्वागत किया गया।सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद आबिद देशवाली ने बताया कि हज पर जाने वाले  अब्दुल रहमान गोड व सजना बानो गोड का बारां पहुचने पर श्रमिक कॉलोनी आतर के बाग पर मिठाई ओर फूल मालाओं से इस्तकबाल किया गया। ओर साथ ही कहा गया कि मदीना जाकर अल्लाह तआला से मुल्क में अमन शान्ति और भाई -चारा की दुआ करे। इनमे हाजी सरदार अली,मोहम्मद अमीनुद्दीन, मोहम्मद अहमद,अल्फेज आलम,मोहम्मद अयान,अल्तमस कबीर,ज़हूरन बानो, नफीसा बेगम,शबनम बानो, तन्नू,अलीजा महरीन,असरा फातमा,अनाया खान आदि ने  स्वागत किया।